सारथि RAS एकेडमी

मौलिकता + वैधता + समर्पण + अनुशासन +
धारा
प्रवाह + जवाबदेहिता + गुणवत्ता
= सारथि RAS एकेडमी उदयपुर

 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा को समर्पित संस्थान सारथि RAS एकेडमी  के एप में आपका हार्दिक स्वागत है।

यह ऑनलाइन कोर्स राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS Mains (RAS मुख्य परीक्षा) के प्रथम प्रश्न-पत्र के UNIT - III  खंड: 'ब' (1st Paper : Part : 'B') के  प्रबंधन (Management)  के पाठ्यक्रम पर आधारित है।

CA दीपकसिंह सर  (Jaipur) के मार्गदर्शन में आपकी सार्थक तैयारी करवाने हेतु इस विशेष कोर्स को बनाया गया है।

इस ऑनलाइन कोर्स में आपको ऑफलाइन बैच की संपूर्ण रिकॉर्डेड क्लासेस एप में उपलब्ध करवाई जाएगी। 

इस कोर्स के माध्यम से आप घर बैठे नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित गुणवत्तामूलक पाठ्यसामग्री से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते है।
 

विषय के सूत्रधार / विषेषज्ञ निम्नानुसार है:-

  • CA दीपकसिंह सर (Jaipur)  : 
    (प्रबंधन / Management)

कोर्स का माध्यम : इस कोर्स में वीडियो, क्लासरूम की पैनल पीडीएफ ई-नोट्स, क्विज, टेस्ट पेपर्स व अन्य अध्ययन सामग्री हिंदी भाषा में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा कुछ तकनीकी शब्दावली को अंग्रेजी भाषा में परिभाषित किया गया है।

कोर्स की वैधता : इस कोर्स की वैधता कोर्स के खरीदने के दिन से लेकर 1 वर्ष तक रहेगी।

वीडियो और नोट्स डाउनलोड करने की सुविधा : कोर्स में उपलब्ध वीडियो को आप डाउनलोड कर आप इन वीडियो को ऑफलाइन मोड में कितनी भी बार देख सकते है।

कोर्स में उपलब्ध अध्ययन सामग्री के प्रिंट नहीं निकाले जा सकेंगे।

क्लास को अच्छे से समझने के लिए निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखें :-

  • अपने फोन को Horizontal Mode में रखें।
  • क्लास वीडियो देखते समय ईयरफोन/हैडफोन का उपयोग करें।
  • ऑनलाइन क्लास के दौरान नोटबुक एवं पेन साथ रखें ताकि आप क्लास नोट्स भी बना सकें, जिससे आपको क्लासरूम बैठे रहने जैसा अनुभव होगा।

ऑनलाइन कोर्स से संबंधित पेमेंट प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरांत भी 12 घंटों के भीतर यदि यह कोर्स सारथि RAS एकेडमी  एप के My Library Section में उपलब्ध न हो तो कृपया संयम बनाएं रखें। कभी-कभी तकनीकी कारणों के चलते ऐसा हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में आप हमारे कॉल सेंटर नं. 9680035009 पर संपर्क कर सकते है। 

समस्या/समाधान: आप अपने कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव/शिकायत हमारे कॉल सेंटर नं. 9680035009 पर बताकर समस्या का समाधान करवा सकते है।

इसी के साथ मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

महेन्द्रसिंह भाटी
(CEO & Founder)
शिक्षक एकेडमी
उदयपुर।


Card image cap

Management ( RAS-MAINS )

By Saarthi Academy Udaipur

₹1,199/- (GST Included) 9,999/-

Validity 365 Days

View
Buy Now